top of page
  • kewal sethi

दुलहन

दुलहन


नई नवेली दुलहन सुसराल में आई

पिया की दुलारी सब के मन को भाई

होशियार थी, समझदार थी, नेक थी

हज़ारों नहीं लाखों में वह एक थी

मानो केटरिंग की तो वह बी ए थी

डैकोरेटिंग की भी उस के पास डिग्री थी

सारे घर को वह लगी संवारने सजाने

पुरानी बातों को छोड़ नई चीज़ें लगी लाने

जेठ जी के कमरे में था जो गुलदस्ता

जिस से वह कई सालों से थे वाबस्ता

खिड़की के पास उन्हों ने उसे लगा रखा था

हर रोज़ बदलते पानी, सुन्दर सा बना रखा था

एक दिन बहु ने उठा कर कोने में दिया लगा

लिहाज़ कर कुछ न बोले कहें बहु से क्या

पर चुभती थी उन के दिल में सदा यह बात

जहाँ था अच्छा था जगह बदलने का था क्या राज़

एक दिन फिर उसे खिड़की के पास लगा दिया

बहुरानी ने पूरा घर चीखोंपुकार से हिला दिया

बोली मेंरा तो यहाँ पर होता नहीं अब गुज़र

मैं चली मायके आराम से रहे हर बशर

सुन कर उस की बातें कक्का भी रह गये हैरान

और पता नहीं क्यों चला गया वी पी की ओर ध्यान

देवी लाल ने भी बस अपना बंगला सजाया था

मनपसंद चीज़ को मनपसंद जगह पर लगाया था

इस में ज़रूरत कहाँ थी इतनी चीखोपुकार की

देना इस तरह मैके की धमकी बेकार थी

पर यह मानना पड़े गा कि असर हुआ पुरज़ोर

सब मनाने लगे बहु को अपना काम छोड़

नई बहु का मैके जाने में सब का नुकसान था

विदेशी बहु के हाथ का खाने का पूरा इमकान था

गरज़ सब ने मिल कर बहु को मना लिया

जैठ जी ने अपना गुलदस्ता पुनः हटा लिया


(नागपुर 1990 - बार बार वी पी सिंह प्रधान मंत्री त्यागपत्र देने की धमकी देते थे, उसी के संदर्भ में यह कविता लिखी गई। देवी लाल के बंगले को ले कर काफी शोरो गुल हुआ था। सम्भवतः हुआ यह था कि उन्हों ने अपने बंगले में भैंसे पाल ली थीं तथा बंगले को उस माफिक ढाल रहे थे।)

6 views

Recent Posts

See All

पश्चाताप

पश्चाताप चाह नहीं घूस लेने की पर कोई दे जाये तो क्या करूॅं बताओं घर आई लक्ष्मी का निरादर भी किस तरह करूॅं नहीं है मन में मेरे खोट क्यूॅंकर तुम्हें मैं समझाऊॅं पर कुछ हाथ आ जाये तो फिर कैसे बदला चकाऊॅं

प्रजातन्त्र की यात्रा

प्रजातन्त्र की यात्रा यात्रा ही है नाम जीवन का हर जन के साथ है चलना विराम कहॉं है जीवन में हर क्षण नई स्थिति में बदलना प्रजातन्त्र भी नहीं रहा अछूता परिवर्तन के चक्कर मे आईये देखें इस के रूप अनेकों सम

नई यात्रा

नई यात्रा फिर आई यात्रा एक, यात्रा से कब वह डरता था। लोक प्रसिद्धी की खातिर वह पैदल भी चलता था। तभी तलंगाना से बस मंगा कर यात्रा करता था एलीवेटर लगा कर बस में वह छत पर चढ़ता था ऊपर ऊपर से ही वह जनता के

bottom of page