top of page

बताईये

  • kewal sethi
  • Sep 12
  • 1 min read

बताईये

एक बात मुझे आप को है आज बतानी

मेरे लिये अहम है आप के लिये बेमानी

कालेज में एक लड़की, भला सा है नाम

देखती रहती हे मेरी तरफ बिना विराम

जाने कब उस ने मुझे समझा इस काबिल

दे दी मुझे वह चीज़ जिसे कहती वह दिल

कहती र्है कि उस को न आता है करार

लुटा दिया है उस ने मुझ पर इतना प्यार

बताती है उसे रात भर नींद नहीं आती

याद वह मेंरी इस तरह है उसे तड़पाती

वह मेरे आगे पीछे लगाती है ऐसे चक्कर

जैसे वह हो ईडी अफसर और मैं तस्कर

न देखती कि किस मूड में हूं मैं खड़ा

उसे तो बस जाने कैसा नशा है चढ़ा

कभी वह मांगती है लिफ्ट मेरी कार में

कभी लेना चाहती है पुस्तकें उधार में

गरज़ घेर रखा उस में मुझे चारों ओर से

सोचता हूं जाऊं क्या मैं कालेज छोड़ के

कक्कू कवि का सवाल है किधर जाऊं

किस तरह मैं अब उस से पीछा छड़ाऊं

Recent Posts

See All
व्यापम की बात

व्यापम की बात - मुकाबला व्यापम में एम बी ए के लिये इण्टरव्यू थी और साथ में उस के थी ग्रुप डिस्कशन भी सभी तरह के एक्सपर्ट इस लिये थे...

 
 
 
दिल्ली की दलदल

दिल्ली की दलदल बहुत दिन से बेकरारी थी कब हो गे चुनाव दिल्ली में इंतज़ार लगाये बैठे थे सब दलों के नेता दिल्ली में कुछ दल इतने उतवाले थे चुन...

 
 
 
अदालती जॉंच

अदालती जॉंच आईयेे सुनिये एक वक्त की कहानी चिरनवीन है गो है यह काफी पुरानी किसी शहर में लोग सरकार से नारज़ हो गये वजह जो भी रही हो आमादा...

 
 
 

Comments


bottom of page