top of page

bhoj aur baithak

  • kewal sethi
  • Jun 8, 2020
  • 1 min read

न्यायामूर्ति कुरियन भोज में नहीं आये। इस पर मुझे भी एक घटना याद आ गर्इ। मैं आयुक्त ग्वालियर था। मंत्री जी भोपाल से आये तथा उन्हों ने जन्माष्टमी के दिन बैठक रख ली। दफतर में बैठा था तो मैं ने कहा, पता नहीं यह मन्त्री लोग त्यौहार के दिन बैठक क्यों रख लेते हैं। एक अधिकारी, जो वहां बैठा था, ने मन्त्री जी को यह बात बता दी। मन्त्री जी का फोन आया। काफी नाराज़गी भरे अन्दाज़ में। बोले आप ने मेरी बैठक में आने से इंकार कर दिया। मैं ने कहा कि ऐसी कोर्इ बात नहीं है। कहने लगे कि मुझे किसी ने बताया है कि आप ने ऐसा कहा और कैसे नहीं आयें गे आप बैठक में। मैं ने उन्हें बताया कि मैं ने कहा था कि बैठक जन्माष्टमी के दिन क्यों रख लेते हैं पर न आने का तो नहीं कहा था पर अब जब आप इस तरह से बात कर रहे हैं तो मैं बैठक में नहीं आ रहा। बैठक में नहीं गया। मुख्य मन्त्री से मेरी शिकायत की गर्इ। मुख्य मन्त्री ने पूछा और मैं ने उन्हें सिथति से अवगत करा दिया। वह कुछ बोले नहीं। बस इतना ही।

Recent Posts

See All
who gets it

who gets it shivaji park in mumbai is in news. who will get to hold dussehra meeting there? reminds me of an event in katni. elections...

 
 
 
यात्रा भत्ते की सम्भावनायें - 2्

यात्रा भत्ते की सम्भावनायें - 2्र जी फाईल नाम की एक संस्था है जो उन अधिकारियों का सम्मान करती है जिन्हों ने प्रशासनिक कार्य में नवाचार...

 
 
 
a painful memory

तबादला मध्य प्रदेश में एक ज़मने में एक महत्वपूर्ण उद्योग होता था जिसे तबाला उद्योग कहा जाता था। यह उद्योग ऐसा था कि इस में निवेश कुछ भी...

 
 
 

Comments


bottom of page