top of page

स्थानान्तर

  • kewal sethi
  • Aug 3, 2020
  • 1 min read

  स्थानान्तर


इस सफर, एक मुसाफिर, कौन जाने कि मंजि़ल किधर है।

गुम सुम उमंगें, खामोश हसरतें, किसे इसकी फिकर है।।

जब कसदे सफर कर ही लिया तो फिर किसी से उनसियत क्या।

शमा -ए- महफल बनना ही दस्तूर है, तब इकरारे मोहबत क्या।।

न रोक मुझे मेरे माज़ी, कुछ तो लिहाज़ कर मुस्तकबिल का।

चंद रोज़ यह कैद ए सयाद सही, सौदा तो नहीं उम्र भर का।।

कुछ और भी हैं मेरे मुंतज़मीन, इक वाहिद लगावट है बेमानी।

गुलशन बेशुमार हैं हसीन, जलवा तेरा नाकाबिल ब्यान ही सही।।

नित नई मुश्किलात से भिड़ना है मेरी जि़दगी की दास्ताँ।

हूँ मैं चलता मुसाफिर, रमता जोगी, मौत मुझे कबूल नहीं।।


(उपरोक्त कविता रीवा से स्थानातर के अवसर पर लिखी गई थी। वैसे तो यह किसी भी स्थानान्तर पर पूरी उतरे गी परन्तु रीवा से तबादले के बाद आयुक्त का भी तबादला हो गया तथा नये आयुक्त ने मेरा तबादला कुछ समय के लिये रुकवा दिया। वह शायद आगे भी रुकवाने का प्रयास करते लेकिन उन की जो शर्त थी वह मुझे मान्य नहीं थी। अपनी पहल शक्ति को छोड़ना और किसी की आमदनी का ज़रिया बनना मेरे लिये कोई आकर्षण नहीं रखता था। और फिर चलना ही तो जीवन का नाम है।)

Recent Posts

See All
बताईये

बताईये एक बात मुझे आप को है आज बतानी मेरे लिये अहम है आप के लिये बेमानी कालेज में एक लड़की, भला सा है नाम देखती रहती हे मेरी तरफ बिना...

 
 
 
व्यापम की बात

व्यापम की बात - मुकाबला व्यापम में एम बी ए के लिये इण्टरव्यू थी और साथ में उस के थी ग्रुप डिस्कशन भी सभी तरह के एक्सपर्ट इस लिये थे...

 
 
 
दिल्ली की दलदल

दिल्ली की दलदल बहुत दिन से बेकरारी थी कब हो गे चुनाव दिल्ली में इंतज़ार लगाये बैठे थे सब दलों के नेता दिल्ली में कुछ दल इतने उतवाले थे चुन...

 
 
 

Comments


bottom of page