top of page
  • kewal sethi

खरगोश सड़क पार

खरगोश ने सड़क को पार क्यों किया?


राहुल - सभी घोटाला करने वाले ही तड़ी पार होते हैं। खरगोश ने भी घोटाला किया हो गा, इस कारण पार हो गया। जे पी सी बिठायें तभी सत्य का पता चले गा।

मोदी - भ्रष्टाचार के बढ़ते आकार से परेशान हो कर खरगोश ने वह इलाका छोड़ दिया। इस ओर भ्रष्टाचार मुक्त क्ष मिले गा।

सी पी आई - जंगल में खरगोश जैस निर्दोंष प्रणियों का सदैव शोषण होता रहा है। खरगोश का वह स्थान छोड़ना ही था पर यह सिर्फ इंकलाब का आरम्भ है।

मायावती - दलित को ही पलायन करना पड़ता है, मनुवादी को नहीं। मनुवाद का ेसमाप्त करने के लिये अन्दोलन करना हो गा।

केजरीवाल - सब मिले हुये हैं जी। इस पार भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण है। खरगोश का स्वागत में सभी समाचारपत्ऱांे में पूरे पृष्ट के विज्ञापन दिये जा रहे हैं।

पर्यावरण विशेषज्ञ - जिस तेज़ी से ज्रगल समाप्त हो रहे हैं, उस में खरगोश को नये स्थान की तलाश करना ही थी।

गडकारी - छह लेन का राजमार्ग खरगोश के लिये एक आकर्षण सिद्ध हुआ तथा उस ने भी तेज़ी से सड़क पार कर ली।

वेदान्ती - यह सब माया है। न इधर खगोश है न उधर खरगोश है। अन्ततः एक ब्रह्म ही है।

विदेशी विशेषज्ञ - खरगोश ने पूर्व से पश्चिम की ओर 3ख किया क्योंकि इस ओर प्रकाश है। उस ओर केवल अंधविश्वास था।

मुख्य न्यायधीश - जनहित याचिका विचारार्थ स्वीकार की जाती है क्योंकि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रथम दृष्टया उल्लंधन हुआ जिस में किसी भी स्थान में रहने का अधिकार है। शासन को नोटिस जारी किया जाये।

6 views

Recent Posts

See All

देर आये दुरुस्त आये

देर आये दुरुस्त आये जब मैं ने बी ए सैक्ण्ड डिविज़न में पास कर ली तो नौकरी के लिये घूमने लगा। नौकरी तो नहीं मिली पर छोकरी मिल गई। हुआ ऐसे कि उन दिनों नौकरी के लिये एम्पलायमैण्ट एक्सचेंज में नाम रजिस्टर

टक्कर

टक्कर $$ ये बात है पिछले दिन की। एक भाई साहब आये। उस ने दुकान के सामने अपने स्कूटर को रोंका। उस से नीचे उतरे और डिक्की खोल के कुछ निकालने वाले ही थे कि एक बड़ी सी काली कार आ कर उन के पैर से कुछ एकाध फु

प्रतीक्षा

प्रतीक्षा यॅू तो वह मेरे से दो एक साल छोटी थी पर हम एक ही कक्षा में थे। इस से आप यह अंदाज़ न लगायें कि मैंं नालायक था और एक ही कक्षा में दो एक साल रह कर अपनी नींव को पक्की करना चाहता था। शायद बाप के तब

bottom of page