top of page
  • kewal sethi

 the trinity

 the original trinity


The original trinity of gods in hindu mythology is varuna, mitra and aryaman, three aspects of sun, the first creating, the second maintaining and third destroying. This is said to originate with solar cult creating with its warmth, preserving with his light and destroying with his burning rays. They were sometimes though of as three separate gods and sometimes, the three aspects of the same.

this was succeeded by another trinity viz. indra, agni and vayu again representing three importsnt natural forces. aditya was considered to be one form of agni.

over time they gave way to another trinity, brahma, vishnu, mahesh performing the same functions as aryaman and thought of as one or different from each other according to the context. Only vishnu as preserver could have avtars.

1 view

Recent Posts

See All

जापान का शिण्टो धर्म

जापान का शिण्टो धर्म प्रागैतिहासिक समय में यानी 11,000 ईसा पूर्व में, जब जापानी खेती से भी बेखबर थे तथा मवेशी पालन ही मुख्य धंधा था, तो उस समय उनकी पूजा के लक्ष्य को दोगू कहा गया। दोगु की प्रतिमा एक स

उपनिषदों में ब्रह्म, पुरुष तथा आत्मा पर विचार -3

उपनिषदों में ब्रह्म, पुरुष तथा आत्मा पर विचार (गतांश से आगे) अब ब्रह्म तथा आत्मा के बारे में उपनिषदवार विस्तारपूर्वक बात की जा सकती है। मुण्डक उपनिषद पुरुष उपनिषद में पुरुष का वर्णन कई बार आया है। यह

उपनिषदों में ब्रह्म, पुरुष तथा आत्मा पर विचार -2

उपनिषदों में ब्रह्म, पुरुष तथा आत्मा पर विचार (पूर्व अ्ंक से निरन्तर) अब ब्रह्म तथा आत्मा के बारे में उपनिषदवार विस्तारपूर्वक बात की जा सकती है। बृदनारावाक्य उपनिषद आत्मा याज्ञवल्कय तथा अजातशत्रु आत्

bottom of page