top of page
  • kewal sethi

एशिया प्लैटो

एशिया प्लैटो

नाम तो सुना था बहुत पर देख न पाये थे

चर्चा होती थी बहुत, पर समझ न पाये थे

एक नया तरीका था, इक नई बात थी वहाॅं

जो भी जाता था, गुण गाता हुआ आता था सदा

कभी तो इन्नर गर्वनैस को बारे में जाता था बतलाया

कभी बैलंस शीट जीवन की को जाता था सराहया

अपने अपने अनुभव बाॅंटने आते थे लोग अनेक

पारंगत थे जो अपने क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक

बीच बीच में कई प्रकार की फिल्में दिखलाई जाती हैं

इस तरह हसते हसते हर बात समझाई जाती है।

खेल खेल में सिद्धाॅंत प्रबन्धन के बतलाना

कभी सब का मिल कर किसी थीम पर गाना

समझाने को श्रम का महत्व की ऐसे तैयारी

कभी लंगर की सेवा कभी बर्तन धोने की बारी

समय पर पहुॅंचने की तरकीब यह थी बनाई

लेट आने वालों के स्वागत हेतु ताली पिटवाई

सब सुन सुन कर अपना भी करता था मन

देखें स्वयं जा कर कैसा है यहाॅं का जीवन

सो आये और फिर बिताये पूरे पाॅंच दिन यहाॅं

जैसा सुना था वैसा ही पाया सब कुछ यहाॅं

यादें यहाॅं की जीवन संवारने के आयें गी काम

प्रयास हो गा पहुॅंचाये सब ओर यहाॅं का पैगाम

कहें कक्कू कवि एक ही सन्देश श्हॉं का महान

अपने जीवन को लगाओ करने सब का उत्थान

पंचगनी 2 मार्च 2017


1 view

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

विश्व अब एक ग्राम है हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़ हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद जिस थाली में खाये

bottom of page