मसूरी
- kewal sethi
- Jul 24, 2020
- 1 min read
मसूरी
यूं ही बैठे बेठे कूछ गुनगुना रहा था मैं
शायद कोई भूला नगमा दौहरा रहा था मैं
कहा इक दोस्त ने कि मंसूरी शहर अच्छा है
इस पर भी कहें कुछ तो जचता है
मैं ने भी सोचा
सही हो गा मसूरी पर कविता लिखना
कलम हाथ में ली
मन घूमने लगा मंसूरी के चारों तरफ
कुलड़ी में रंगबिरंगे चहचहाते फूल
लिखने के लिये मौजूं मज़मून थे
ऊपर आसमान में नीचे देहरादून में चमकते सितारे
कल्पना को उड़ान को देते सकून थे
तभी नज़र रिक्शा खींचते हुए
दो पैर के जानवरों पर दौड़ गई
सामान पीठ पर लादे जाते हुए कुली
नज़रों के आगे घूमने लगे
जो खूबसूरती देखी थी पहली बार
वह अब नज़र नहीं आती
तब हर शाम पुरबहार थी
हर सुबह इक नई दास्तान सुनाती थी
मंसूरी का हर पत्थर लिये एक अफसाना था
हर दिन प्यारा था
हर रात निराली थी
काम्पटी से पानी नहीं अमृत बहता था
बरफ से ढके पहाड़ ---
लेकिन आज
इस बार
यह सब अजनबी से लगते हैं
नीचे देहरादून देखता हूं तो
सितारे दिखाई नहीं देते
केवल कुछ रेंगते हुए इनसान
पेट की खातिर
इधर से उधर
उधर से इधर
जाते दिखाई देते हैं
रोपवे भी मन को बहला नहीं सका
इस में भी रुंधे गलों की आवाज़ सुनाई देती है
सब कुछ बदला बदला सा है
या शायद
मैं बदल गया हूं
(मसूरी 27.4.1971)
Comments