top of page
  • kewal sethi

उदासी

उदासी


रुक कर ठहर कर धीरे धीरे बढ़ता समय आगे को

ज्यों तारों का समूहदल धरा पर देख किसी बादल को

आज बादल का वेग है न शान भरा गुमान भरा

आंखों की भांति ही है आज सूखा उधान धरा का

आंखें भी हैं कुछ सूनी सूनी, ओज नहीं वह तेज नहीं

ज्यों अगिन के हदय में आज आशा का तेल नहीं

आशा भी है ढिलमिल ढिलमिल ज्यों हो थकी थकी सी

ज्यों दीपक की बत्ती हो शाम को ही बुझी बुझी सी

और शाम आज उदास है जैसे कुछ खो गया हो

जैसे इक जीवन साथी रस्ते में ही छोड़ गया हो

रास्ता भी है आज कुछ अकेला सा जैसे मंजि़ल भूल गई हो

जैसे प्रीतम में खोई अभिसारिका आंचल संवारना भूल गई हो

और आंचल भी है कुछ ठहरा हुआ कुछ सहमा हुआ

जैसे इक दीवाना आज अचानक होश में आ गया हो

और होश तो रूप के सामने है घबराया हुआ

जैसे देख ताप जलते हदय का सूरज हो शरमाया हुआ

(होशंगाबाद 1964)


2 views

Recent Posts

See All

the agenda is clear as a day

just when i said rahul has matured, he made the statement "the fight is about whether a sikh is going to be allowed to wear his turban in...

महापर्व

महापर्व दोस्त बाले आज का दिन सुहाना है बड़ा स्कून है आज न अखबार में गाली न नफरत का मज़मून है। लाउड स्पीकर की ककर्ष ध्वनि भी आज मौन है।...

पश्चाताप

पश्चाताप चाह नहीं घूस लेने की पर कोई दे जाये तो क्या करूॅं बताओं घर आई लक्ष्मी का निरादर भी किस तरह करूॅं नहीं है मन में मेरे खोट...

Comentários


bottom of page