top of page
  • kewal sethi

हिस्ट्र्रीशीटर के नाम

हिस्ट्र्रीशीटर के नाम


वस्ल-ए-महबूब हो चुका है इस लिये

तेरे घर का चक्कर लगा लिया करता हूँ

कुछ रस्मे शायरी भी पूरी हो जाती है

कुछ नौकरी भी निभा लिया करता हूँ


लीडर के नाम

वस्ल-ए-महबूब हो चुका है इस लिये

तेरी याद में रातों को जाग लिया करता हूँ

आहें भरने का खैर अब कोई मतलब नहीं

बस दो चार शेर ढाल लिया करता हूँ


(ग्वालियर - 1967 सी एस पी के कहने पर कि नौकरी में कविता कहना मुशिकल है यह समझाने के लिये कि यह इतना मुशिकल भी नहीं है। दोनों को मिलाया जा सकता है। पर उस की टिप्पणी सूखी थी। दो ही सुनने के बाद बोले, बस, दो बार ही वस्ल हुआ।)

1 view

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page