top of page
  • kewal sethi

होली बनाम मस्का

another poem on holi

a tribute to one of my friends whom i accompanied on the trip.


होली बनाम मस्का


बतायें किस तरह इस बार होली का त्यौहार मनाया

रंग लगा पाये न किसी को बस मस्का ही लगाया

उठाई कार जा पहुंचे चीफ़ सैक्ट्री के घर

लगाया उन्हें गुलाल आये जब वह निकल कर

फिर बैठ कर कुर्सी पर उस फाईल का बताने लगे

हो सकी न पूरी जो बात दफतर में वही सुनाने लगे

निकले जो वहां से तो यह ख्याल आया

पुराने सी एस को कैसे जाये गा भुलाया

बात उन से दफतर की कर न पाये तो क्या करें

इसी लिये पंजाब समस्या पर उन के विचार सुने

बात सी आर की थी, कह न पाये कुछ खुल कर

जवाब मन में ही रहने दिया उन की बात सुन कर

निकले उधर से तो सोचा कि अब किधर जायें

वर्तमान और भूत से तो अब हो गया न्याय

भावी के द्वार पर ही क्यों न दी जाये दस्तक

उनके हज़ूर में भी क्यो न झुके अपना मस्तक

सो उन्हें भी जा कर गुलाल हम लगा आये

शायद इसी से रंग उन पर हमारा जम जाये

सब तरफ होकर आ गये फिर घर के अन्दर

तीनों काल जीत लिये बन गये हम सिकन्दर

होली का यह दिन इस साल तो बहुत रहा प्यारा

कक्कू कवि ने भूत, वर्तमान, भविष्य को सुधारा


1 view

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

विश्व अब एक ग्राम है हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़ हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद जिस थाली में खाये

bottom of page