- kewal sethi
हम कहाँ जा रहे हैं
हम कहाँ जा रहे हैं
कल मिला जब मुझ को नत्थु हलवाई
कहने लगा जाने कैसी है यह खुदाई
थानेदार ने कर दिया है यह अहलान
मिलावट करने वालों का होगा चालान
हो रहे हैं इस आज़ाद वतन में यह ज़ुल्म
उफ बेईमान हकूमत सितम बालाये सितम
अभी कल ही तो थानेदार ने पैसे पाये थे
दूध भी पिया था रसगुल्ले भी खाये थे
कहना उस का ऊपर से आदेश है आया
तो क्या उन से वह पटरी नहीं बैठा पाया
स्वार्थ से ही होता है इस तरह अन्याय
बतायें भला क्यों कोई अकेला ही खाये
मिल बांट कर खाने का था रिवाज सदा
एक भूखा रहे दूसरा क्यों उड़ाये मालपुआ
ज़रूरत हो तो वह और सकता था मांग
यह सही नहीं है इस तरह करना परेशान
मैं ने मना करने का नहीं सीखा है सलीका
फिर भला चालान करने का क्या है तरीका
खैर करने दें अभी तो उन्हें उन की रज़ा
माले मुफ्त छोड़ कर जायें गे कहां भला
(कटनी - २५.१२.६६)