top of page
  • kewal sethi

सफरनामा

सफरनामा


हर अंचल का अपना अपना तरीका था, अपना अपना रंग

माॅंगने की सुविधा हर व्यक्ति को, था नहीं कोई किसी से कम

कहें ऐसी ऐसी बात कि वहाॅं सारे सुनने वाले रह जायें दंग

पर कभी काम की बात भी कह जायें हल्की सी बात के संग

मुरैना में अगर चम्बल के बीहड़ थे अपना मुख फैलाये

तो मंदसौर में बिजली की दरें चढ़ने से लोग थे घबराये

झाबुआ में गर ज़बरदस्ती अधिक लोग कलैक्टर ने बुलाये

तो खरगौन में अध्यक्ष के कारण सब भागे भागे थे आये

उज्जैन में वकीलों की शिकायत थी उन्हें नहीं था बुलाया

वरना दे देते वह सुझाव जो सारी समस्या समाप्त करायें

जगदलपुर के आदिवासी अपने जंगल कटने से थे हैरान

जबलपुर के जवाॅंमर्द वक्ता अपने जौहर का करें बखान

बैतुल, छिंवाड़ा, सीधी कहीं भी सुझाव कम नहीं आये

बालाघाट में तो बरसती बरसात में भी वह सामने आये

(यह कविता कृषक कल्याण आयोग के बारे में है। इस के पहले पाॅंच पन्ने गायब है और यह छटा पृष्ठ है। इसे 1989 मे लिखा गया था। प्रतिवेदन के लिये केवल छह महीने का समय मिला था पर उस में इतने ज़िलों का दौरा कर लिया। और भी हैं जिन का नाम नहीं आया।)


11 views

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page