top of page
  • kewal sethi

शमा और परवाना

शमा और परवाना


परवाना कयूं जलता है यह सोचने की है बात .

शमा से मोहब्बत के कारण या है उस के खिलफ

कहता है

मैं तो आशिक हूँ रात की स्याही का

शमा तो है पैग़ाम मेरी तबाही का

दिन को शमा जले तो मैं आता नहीं

खुद को रौशनी में कभी जलाता नहीं

अँधेरे को मिटाने की कोशिश होती है जब

उस वक़्त ही देख सकते हैं मुझे सब

भूल जाओ शमा से मेरी मोहब्बत की बात

रात को दिन मत बनाओ, रहने दो उसे रात

1 view

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

विश्व अब एक ग्राम है हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़ हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद जिस थाली में खाये

bottom of page