top of page
  • kewal sethi

शमा और परवाना

शमा और परवाना


परवाना कयूं जलता है यह सोचने की है बात .

शमा से मोहब्बत के कारण या है उस के खिलफ

कहता है

मैं तो आशिक हूँ रात की स्याही का

शमा तो है पैग़ाम मेरी तबाही का

दिन को शमा जले तो मैं आता नहीं

खुद को रौशनी में कभी जलाता नहीं

अँधेरे को मिटाने की कोशिश होती है जब

उस वक़्त ही देख सकते हैं मुझे सब

भूल जाओ शमा से मेरी मोहब्बत की बात

रात को दिन मत बनाओ, रहने दो उसे रात

1 view

Recent Posts

See All

महापर्व

महापर्व दोस्त बाले आज का दिन सुहाना है बड़ा स्कून है आज न अखबार में गाली न नफरत का मज़मून है। लाउड स्पीकर की ककर्ष ध्वनि भी आज मौन है।...

पश्चाताप

पश्चाताप चाह नहीं घूस लेने की पर कोई दे जाये तो क्या करूॅं बताओं घर आई लक्ष्मी का निरादर भी किस तरह करूॅं नहीं है मन में मेरे खोट...

प्रजातन्त्र की यात्रा

प्रजातन्त्र की यात्रा यात्रा ही है नाम जीवन का हर जन के साथ है चलना विराम कहॉं है जीवन में हर क्षण नई स्थिति में बदलना प्रजातन्त्र भी...

Comments


bottom of page