top of page
  • kewal sethi

विश्व अब एक ग्राम है

विश्व अब एक ग्राम है


हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज

लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़

हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार

बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार

अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद

जिस थाली में खाये, उसी में करे छेद

कभी डैमोक्रेसी हत्या है उस की बोली

कभी रियर मिरर में देखने का ठिठोली

उस के मुताबिक भारत में है भ्रष्टाचार

यह सब क्या है, कुछ समझाओं यार


हम ने उसे जवाब में एक कहानी सुनाई

एक शख्स कर रहा था एफ ए की पढ़ाई

परीक्षा में बाईनोमियल का प्रूुफ था पूछा

उस का हल उसे वहॉं पर नहीं कुछ सूझा

जब फिर परीक्षा आई उस की अगले साल

अब दौबारा थोड़े ही आयें गे पुराने सवाल

यह सोच पहुॅंच गये देने को वह इम्तिहान

बाईनोमियल थ्योरम पर दिया नहीं कुछ ध्यान

बदकिस्मती उस की या परीक्षक का अज्ञान

वही थ्योरम का फिर मॉंगने लगे वह प्रमाण

देख कर उसे यह सब गुस्सा बहुत था आया

जम कर थ्योरम के प्रूफ का रट्टा था लगाया

इस साल भी उस की किस्मत दे गई दगा

अब की पर्चे में नहीं थी उस की कोई चर्चा

चक्र में आ तो गया पर छोड़ा नहीं अभियान

पहले तो बाईनोमियल थ्योरम गुन लो श्रीमान


वही हाल हमारे श्रीमान का है समझ गये क्या

कितनी बार तो उस ने इस बारे में था बोला

सारे मोदी के दोष याद थे उस को मुॅंह ज़बानी

कैसे गढ़ता वह अमरीका में कोई नई कहानी

जो याद था, वही तो उस ने वहॉं दौहरा दिया

इस में कोई गल्ती उस की नहीं मेरे साथिया


और फिर यह भी याद रखने की है बात

सारा विश्व अब तो बन गया है एक ग्राम

गौव की चौपाल हैं लैक्चर के सब हाल

कहीं कुछ भी कहो, फैल जाती है बात

अब झारखण्ड में हो कोकराझार का स्टेज

या सैनफोर्ड का आडिटोरयिम, सब हैं एक

कहीं भी कुछ कहो, बात सुनी जाये गी ही

फिर अमरीका कौन मूर्खों का देश है भाई

जानते हैं वह कि यही है उस की महारत

सामने हम हैं, मन में बसा इस के भारत

उन्हीं का सोच कर वह यह सब बतियाता है

हम को नहीं, उन्हीें को यह सब सुनाता है।

अब वह कोंकण में बोले या न्यू यार्क्र में

गॉंधी मैदान में या लन्दन के हाईड पार्क में

मीडिया को भी तो चाहिये कुछ मसाला

उसी से तो टी आर पी बढ़े गा हमारा

वह दो कहे यह कर देते हैं उस को चार

चलता रहे टी वी, चलता रहे अखबार

सुन लो उसे जो भी देता है वह ब्यान

पसंद नहीं आये तो खोलो दूसरा कान

एक से सुनो, दूसरे से दो उसे निकाल

कहें कक्कू कवि, यही है इस का इलाज


8 views

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

आज़ादी की तीसरी जंग (18 अप्रैल 2023) बूढे भारत में फिर से आई नई जवानी थी दूर फिरंगी को करने की सब ने ठानी थी। थे इस आज़ादी की लड़ाई में कई सिपहसलार सब की अपनी फौज थी, और अपनी सरकार अपने अपने इलाके थे, उन

bottom of page