top of page
  • kewal sethi

याद भस्मासुर की

याद भस्मासुर की


मित्रवर पर सकट भारी, बना कुछ ऐसा योग

जेल जाना पड़े] ऐसा लगाता था उन्हें संयोग

कौन सफल राजनेता कब जेलों से डरता हैं

हर जेल यात्रा से वह एक सीढ़ी चढ़ता है।

लेकिन यह नया फैसला तो है बहुत अजीब

जेल हुई तो सदस्यता गई यह भी कोई चीज़

अब तो लगाना चाहिये कोई ऐसा सा तिकड़म

सज़ा हो तो हो पर सदस्यता बनी रहे हर दम

ज़मानत पा कर जब भी आयें गे हम बाहर

लोक सभा कर रही हो गी अपना इंतज़ार

अपने दोस्त बैठे हैं हकूमत में सरताज

डूॅंढ ही लें गे वह कोई इस का इलाज

और सच में हकूमत ने सब देखा भाला

एक आर्डिनैस कर दे सब कुछ पूर्व वाला

नहीं हो गी सदस्यता भंग जब चाहे न सरकार

अदालत के फैसले का वैसे करते हम सम्मान

पर हकूमत को रहा नहीं एक बात का ध्यान

युवराज से नहीं पूछा उन्हों ने ऐसे थे नादान

जनता खुश थी सुन कर अदालत का आदेश

सज़ायाफता निपटें गे, मिटे गा सारा क्लेश

युवराज को किसी मुसाहिब ने था समझाया

छा जाने का जनता पर अच्छा मौका आया

युवराज अचानक प्रैस सम्मेलन में था आया

आर्डिनैस के टुकड़े कर सब को चौंकाया

भौचके रह गये सभी वार्ता में आये पत्रकार

जनता ने भी की जी कर जय जय कार

अपराधियों को अब न बखशा जाये गा

हर पापी अपने किये की सज़ा पाये गा

समय बीत गया ओर भूल गये सब यह बात

अपने ढर्रे पर चलता रहा सरकार का कारोबार


पर आया अचानक याद आर्डिनैस का फाड़ना

जब युवराज को पड़ा अपना स्थान गंवाना

करते अब अफसोस क्या थी मन में समाई

क्येां अच्छी भली में थी अपनी टॉंग अड़ाई

उस समय जल्दबाज़ी का फल मिला है आज

अपने सिर पर हाथ रख भस्म भये युवराज

सदस्यता गई अब कैसे दें वह मोदी को दोष

अदालत पर पूरा भरोसा कैसे बोलें ऐसे बोल

दूसरों के लिये गड्ढे को लेते हैं जो खोद

कहें कक्कू कवि गिरे उसी में इक रोज़

(24 मार्च 2023)

11 views

Recent Posts

See All

आज़ादी की तीसरी जंग (18 अप्रैल 2023) बूढे भारत में फिर से आई नई जवानी थी दूर फिरंगी को करने की सब ने ठानी थी। थे इस आज़ादी की लड़ाई में कई सिपहसलार सब की अपनी फौज थी, और अपनी सरकार अपने अपने इलाके थे, उन

लंगड़ का मरना (श्री लाल शुक्ल ने एक उपन्यास लिखा था -राग दरबारी। इस में एक पात्र था लंगड़। एक गरीब किसान जिस ने तहसील कार्यालय में नकल का आवेदन लगाया था। रिश्वत न देने के कारण नकल नहीं मिली, बस पेशियाँ

अदानी अदानी हिण्डनबर्ग ने अब यह क्या ज़ुल्म ढाया जो था खुला राज़ वह सब को बताया जानते हैं सभी बोगस कमपनियाॅं का खेल नार्म है यह व्यापार का चाहे जहाॅं तू देख टैक्स बचाने के लिये कई देश रहते तैयार देते हर

bottom of page