top of page
  • kewal sethi

मध्य प्रदेश की रथ यात्रायें

(एक कविता थोड़ी हट कर)

मध्य प्रदेश की रथ यात्रायें


120 लाख के रथ पर हो कर सवार

निकलें गे दौरे पर मध्य प्रदेश के सरताज

द्वारे द्वारे जा कर वह अलख जगायें गे

वोट की भिक्षा लेने को झोली फैलयें गे

मिल जाये कुर्सी गर तो हो जाये बेड़ा पार

हे माॅंझियों मत डुबाना नैया बीच मंझदार

जो किया है गत चुनाव से, सो बतलायें गे

नहीं हुआ कुछ तो सब्ज़ बाग दिखलायें गे

घूम घम कर क्यों अपनी करनी आप बतायें

किया हो कुछ तो स्वयं ही नज़र आ जाये

प्रगति के आंकड़ों का ढेर लगे गा बेशुमार

कुछ झूटी, कुछ सच्ची उपलब्धियों का बखाान


दूसरी ओर .....

मत समझो कि विरोधी पार्टी को नहीं इस की खबर

तुम ढाक ढाक हम पात पात तय हो गा यह सफर

हम भी अपना रथ निकालें गे उसी राह पर

पीछे पीछे आयें गे हम भी हर नगर हर डगर

जाओं गे तुम जहाॅं हम वहीं पीछे पीछे आयें गे

हुआ असर गर तुम्हारी बात का तो उसे मिटायें गे

पोल खोल यात्रा हम ने रखा है इस का नाम

चुना यह नाम पूरी तरह प्रकट हो इस का काम

देखना है यह कि तुम्हारी यात्रा कितना रंग लाती है

या फिर हमारी बात ही मतदाताओं को भाती है


पर मुझे विचार आया ......

पुराने ज़माने में भी राजाओं की निकलती थी सवारी

पीछे उस के सैनिक, हाथी घोड़े ऊॅंट की फौज सारी

त्यौहार हो यह फिर हो सालगिरह यही उन का दस्तूर था

इसी तरह अपनी शानो शौकत दिखलाना उन्हें मंज़ूर था

इस शाही जलूस के पीछे चलती था एक और जमात

आखिर जानवर है आगे, जाने क्या कर बैठें खुराफात

रास्ता बिल्कुल साफ रहे, यह उन पर था दारोमदार

आगे वाले पथ भष्ट करें पर वे रहते थे होशियार

कहें कक्कू कवि मत मेरी बात का तुम बुरा मनाओं

तुम तो चलते रहो राह अपनी पर, अपना फर्ज़ निभाओं

1 view

Recent Posts

See All

लंगड़ का मरना (श्री लाल शुक्ल ने एक उपन्यास लिखा था -राग दरबारी। इस में एक पात्र था लंगड़। एक गरीब किसान जिस ने तहसील कार्यालय में नकल का आवेदन लगाया था। रिश्वत न देने के कारण नकल नहीं मिली, बस पेशियाँ

अदानी अदानी हिण्डनबर्ग ने अब यह क्या ज़ुल्म ढाया जो था खुला राज़ वह सब को बताया जानते हैं सभी बोगस कमपनियाॅं का खेल नार्म है यह व्यापार का चाहे जहाॅं तू देख टैक्स बचाने के लिये कई देश रहते तैयार देते हर

सफरनामा हर अंचल का अपना अपना तरीका था, अपना अपना रंग माॅंगने की सुविधा हर व्यक्ति को, था नहीं कोई किसी से कम कहें ऐसी ऐसी बात कि वहाॅं सारे सुनने वाले रह जायें दंग पर कभी काम की बात भी कह जायें हल्की

bottom of page