top of page

बजट कटौती

kewal sethi

i remember that in जीम eighties, the madhya pradesh government had made a habit of announcing a cut of ten percent in the budget for all departments. the finance secretary was in charge of enforcing these cuts.

the comedy arose when he brought this habit of ten percent cut to home. i have put this in a poem. here it is.

बजट कटौती

(अफसर जब दफतर का काम करता है तो घर भी दफतर की ही समस्याओं को ले जाता है। वह वहाँ भी उस की प्रतिक्रिया तय करती हैं। इसी का एक उदाहरण)


बीवी बोली एफ एस से कुछ सुन रहे हैं आप

या दफतर के ख्यालों में ही खोये रहते हैं जनाब

मुझे अगले सप्ताह ही जाना है अपने मायके

पी ए को कह देना लखनऊ की सीट बुक करा दे

अब ऐसे नाक भौं मत सिकोड़ो नया नहीं है इरादा

चार साल बाद आ रहे हैं अमरीका से अपने भैया

भाभी भतीजों से हम जा कर गप्पें लड़ायें गे

वह कहें गी अमरीका की हम भोपाल का बतायें गे

अब इस में बिगड़ने की क्या बात है भला

साल के शुरू में ही तुम को दिया था मैं ने बता

एफ एस बोले तुम गल्त समझी हो मुझे डियर

तुम्हारे मायके जाने का प्रोग्राम है बिल्कुल क्लीयर

पर जानती हो आज कल क्या हाल है

एक तरफ महंगाई दूसरी ओर सूखे की मार है

सरकार की हालत पतली है दिया है यह संदेश

दस प्रतिशत कटौती का हो गया है जारी आदेश

छोड़ो अपना राग पुराना मिलाओ मेरे सुर में सुर

दस प्रतिशत कटौती देखते हुए हो आओ तुम कानपुर

अगले साल अेावरड्राफ्ट न रहा तो लखनऊ जायें गे

अगर सरप्लस हुआ बजट तो बरेली की टिकट कटायें गे

(15.4.88)

2 views

Recent Posts

See All

अदालती जॉंच

अदालती जॉंच आईयेे सुनिये एक वक्त की कहानी चिरनवीन है गो है यह काफी पुरानी किसी शहर में लोग सरकार से नारज़ हो गये वजह जो भी रही हो आमादा...

the agenda is clear as a day

just when i said rahul has matured, he made the statement "the fight is about whether a sikh is going to be allowed to wear his turban in...

महापर्व

महापर्व दोस्त बाले आज का दिन सुहाना है बड़ा स्कून है आज न अखबार में गाली न नफरत का मज़मून है। लाउड स्पीकर की ककर्ष ध्वनि भी आज मौन है।...

Comentarios


bottom of page