पहचान
लड़का - मुझे पहचाना?
लड़की - जी नहीं।
- अरे, अभी तो मैं तुम्हारे पास से तीन बार गुज़र कर गया हूॅं।
- सॉरी, तीन बार में पहचान थोड़ी ही बनती है।
- अच्छा, फिर?
- आठ दस बार चक्कर लगाना पड़ते हैं।
- कोई बात नहीं, अपने पास तो टाईम ही टाईम है।ं
- गुड, एक बार और बता दूॅं, मेरी चप्पल का नम्बर सात है, और थोड़ी लचीली भी है। आठ दस बार मेे तबियत हरी हो जाती है।
Commentaires