top of page
  • kewal sethi

दोषी कौन

दोषी कौन


मंच पर आसीन व्यकित की भाषा थी ज़ोरदार

उन के अंदेाज़े ब्यां में भी था गज़ब का इज़हार

हिन्दी बढ़ नहीं पाई देश में यह सभा का था विषय

किस किस को दोष दें इस पर लिया जाना था निर्णय


जनता के प्रतिनिधि हैं हम उन की कहना हमारा अधिकार

हम ने हर मंच से की है कड़े शब्दों में इस के लिये पुकार

समाचार पत्रों, पत्रिकाओं के माध्यम से हम करते रहे ललकार

बोले वे जो थे लम्बे समय से कई विभिन्न पत्रों में पत्रकार


हम तो स्वयं सेवक थे, सब बहुत उत्तम हमारे विचार

किसी की हां न से, पूछ परख से कहां था हमें सरोकार


गरज़ सभी के सभी थे जोश में, तर्क सभी के दमदार

पर दोषी कौन है इस पर भी तो करना था विचार

समझ में न आया कुछ तो व्यूरोक्रैट नज़र आया

इस को ही उत्तरदायी ठहरायें यह उन के मन भाया

कोई नहीं था मंच पर जो करता इस का प्रतिकार

सभी ने कर लिया एक मत से इस बात को स्वीकार

खुश हो लेते हैं सब वक्ता दोष किसी पर टाल कर

कहें कक्कू कवि, देखता है कौन अपने गरेबां में झांक कर


16.6.2012


1 view

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page