top of page

दुलहन

  • kewal sethi
  • Jul 14, 2020
  • 2 min read

दुलहन


नई नवेली दुलहन सुसराल में आई

पिया की दुलारी सब के मन को भाई

होशियार थी, समझदार थी, नेक थी

हज़ारों नहीं लाखों में वह एक थी

मानो केटरिंग की तो वह बी ए थी

डैकोरेटिंग की भी उस के पास डिग्री थी

सारे घर को वह लगी संवारने सजाने

पुरानी बातों को छोड़ नई चीज़ें लगी लाने

जेठ जी के कमरे में था जो गुलदस्ता

जिस से वह कई सालों से थे वाबस्ता

खिड़की के पास उन्हों ने उसे लगा रखा था

हर रोज़ बदलते पानी, सुन्दर सा बना रखा था

एक दिन बहु ने उठा कर कोने में दिया लगा

लिहाज़ कर कुछ न बोले कहें बहु से क्या

पर चुभती थी उन के दिल में सदा यह बात

जहाँ था अच्छा था जगह बदलने का था क्या राज़

एक दिन फिर उसे खिड़की के पास लगा दिया

बहुरानी ने पूरा घर चीखोंपुकार से हिला दिया

बोली मेंरा तो यहाँ पर होता नहीं अब गुज़र

मैं चली मायके आराम से रहे हर बशर

सुन कर उस की बातें कक्का भी रह गये हैरान

और पता नहीं क्यों चला गया वी पी की ओर ध्यान

देवी लाल ने भी बस अपना बंगला सजाया था

मनपसंद चीज़ को मनपसंद जगह पर लगाया था

इस में ज़रूरत कहाँ थी इतनी चीखोपुकार की

देना इस तरह मैके की धमकी बेकार थी

पर यह मानना पड़े गा कि असर हुआ पुरज़ोर

सब मनाने लगे बहु को अपना काम छोड़

नई बहु का मैके जाने में सब का नुकसान था

विदेशी बहु के हाथ का खाने का पूरा इमकान था

गरज़ सब ने मिल कर बहु को मना लिया

जैठ जी ने अपना गुलदस्ता पुनः हटा लिया


(नागपुर 1990 - बार बार वी पी सिंह प्रधान मंत्री त्यागपत्र देने की धमकी देते थे, उसी के संदर्भ में यह कविता लिखी गई। देवी लाल के बंगले को ले कर काफी शोरो गुल हुआ था। सम्भवतः हुआ यह था कि उन्हों ने अपने बंगले में भैंसे पाल ली थीं तथा बंगले को उस माफिक ढाल रहे थे।)

Recent Posts

See All
व्यापम की बात

व्यापम की बात - मुकाबला व्यापम में एम बी ए के लिये इण्टरव्यू थी और साथ में उस के थी ग्रुप डिस्कशन भी सभी तरह के एक्सपर्ट इस लिये थे...

 
 
 
दिल्ली की दलदल

दिल्ली की दलदल बहुत दिन से बेकरारी थी कब हो गे चुनाव दिल्ली में इंतज़ार लगाये बैठे थे सब दलों के नेता दिल्ली में कुछ दल इतने उतवाले थे चुन...

 
 
 
अदालती जॉंच

अदालती जॉंच आईयेे सुनिये एक वक्त की कहानी चिरनवीन है गो है यह काफी पुरानी किसी शहर में लोग सरकार से नारज़ हो गये वजह जो भी रही हो आमादा...

 
 
 

댓글


bottom of page