top of page
  • kewal sethi

तारीक गलियाँ

तारीक गलियाँ


ताजिर थे वह मगरिब के

जिन के लिये इनसान सरमाया थे

सियासत दान थे यह मशरिक के

इन्हें बस वोट बैंक नज़र आते थे

न कोई हजूम था सड़कों पर

न जि़ंदाबाद मुर्दाबाद के नारे थे

गलियाँ थी सारी सूनी सूनी

न जाने किस दर्द के यह मारे थे

मायूसी थी चारों इतराफ छाई हुई

इक अजीब सा नज़ारा था

पड़ोसी पड़ोसी से अजनबी था

न जाने किस का क्या इरादा था


उन तारीक रूहों में कब कोई झाँक पाया है

जिन्हों ने तरक्की इंसान के नाम पर सब लुटाया है

कौन किस का हिस्सेदार बन पाया है दुख उठाने के लिये

यहाँ हर एक ने अपना अपना सलीब खुद ही उठाया है

घूम के देख आया मैं उन गलियों में इक सयाह की तरह

कब कौन किस के दुख का भागी दार बन पाया है


(अधूरी कविता

एक साम्प्रदायिक दंगे के बाद)

2 views

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page