top of page
  • kewal sethi

तूफान

तूफान


इक तूफान था इक जि़जि़ला सब को पामाल कर गया

जाये स्कूं कोई न बची सब को खस्ता हाल कर गया

चली ऐसी हवा कि सब तरफ रह गई बस बरबादियां

न रहा कोई अहले सफर न रह पाया कोई आशियां

हवाले कयामत हुआ हर शख्स वहीं पर, जहां था

हुआ मुल्के अलमौत के सुपर्द जो ज़द्दे तूफां आ गया

शमालो जनूब मशरिको मगरिब सब की बदनसीबी थी

जिस तरफ चल उठा सैलाब वही राहे बरबादी थी

न रहा कुछ भी बस इक नाला फुगां रह गया

सुना जिस ने यह किस्सा बरबादी सकता रह गया


(नवम्बर 1984 - पता नहीं सिक्खों के खिलाफ चले अभियान का जि़कर है या किसी प्राकृतिक कोप का। पर अधूरा ही है।)

2 views

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page