top of page
  • kewal sethi

तलाश खुशी की

तलाश खुशी की


पूछते हैं वह कि खुशी किस चीज़ का नाम है।

खरीदना पड़ता है इसे या फिर यह सौगात है।।

मिल जाती हे आसानी से या पड़ता है ढूॅंढना।

चलते फिरते पा जाते हैं या पड़ता है झूझना।।

क्या हैं इसकी खूबियाॅं, क्या इस में खास है।

मिठास है इस में भरी या खट्टा मीठा स्वाद है।।

क्या खुशी की भी होतीं हैं कई कई किस्मात।

कभी कम तो कभी ज़्यादा जैसे भी हों हालात।।

कछ कहते कि यह होती है केवल मन की बात।

मन की मन ही जाने नहीं किसी के बस की बात।।

मन ने पूछे थे मस्तिष्क से यह सब सवालात।

और फिर खुद ही दिया इन सभी का जवाब।।



खुशी वह शय है जिस के लिये रहता हर कोई परेशान।

जितनी परेशानी हो, उतनी ही दूर रहता इस का अहसास।।

दिल के अरमान पूरे हों जब, तो खुशी मिलती है हमें पूरी।

पर अरमानों का छोर नहीं, इस लिये खुशी रहती है अधूरी।।

मुनि, ज्ञानी, दार्शनिक, वैज्ञानिक सभी हैं इस खोज में हारे।

चार्वाक ने ऋण के घृत में पाया इस को, कुछ स्वर्ग सिधारे।।

कुछ ने कहा मोक्ष में ही खुशी आनन्द का अनन्त खज़ाना।

कुछ ने केवल निष्काम कर्म को ही आनन्दस्रोत है माना।।

कहते कुछ भूतकाल में ही समाई खुशी सारी, छोड़ो तलाश।

पर कई ज्ञानी जन कहते रखो भविष्य में ही खुशी की आस।।


मेरा विचार तो यह कि है आप को अपार खुशी का वरदान।

यदि भूतकाल की कोई घटना नहीं करती आप को परेशान।।

वही खुशी है जब आप किसी बात को याद कर मुस्कराते हैं।

कहें कक्कू कवि, तभी ही आप अपने को प्रसन्नचित पाते हैं।।

5 views

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

विश्व अब एक ग्राम है हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़ हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद जिस थाली में खाये

bottom of page