top of page
  • kewal sethi

घर का काम

घर का काम


अरे भाई जल्दी करो अब काहे की देरी है

आमलेट बन रहा है या बीरबल की खिचड़ी है

मालूम है मुझे आज अभी दफतर जाना है

सी एम ने बुलाया है पूरा केस समझाना है


अरे हाँ जानती हूँ तुम रोज़ बनाते हो ऐसा बहाना

डायनिंग टेबल पर आते ही शुरू करते हो शोर मचाना

लेते हो नाम सी एम का और जल्दी चले जाते हो

बैठ का वहाँ इंतज़ार में पूरा एक घण्टा बिताते हो

आ जाते हों गे और भी साथी संगी उन से बतियाते हो

बस यहीं घर पर ही अपना रौब जमाते हो

तुम से तो ज़्यदाा हम को यहाँ रहता है काम

दिन भर लगे रहते हैं मिलता नहीं है आराम


अरे हाँ यह खूब आप ने है आज फरमाया

हमारे दफतर से ज़्यादा घर में काम है बताया

दो अंडों का आमलेट, चार कमरों की सफाई

दोपहर को दो रोटी यही है दिन भर की कमाई

इन सब के लिये भी हैं आदमी दो लगाये

तुम्हें तो हर चीज़ मिल जाती है बैठे बिठाये

हमें तो दफतर में हर दम सर पड़ता है खपाना

कभी आर्डर है देना तो कभी है नोट लिखाना

हर बात के लिये पूरा सामान खुद जमाना पड़ता है

आजकल कोई सबआर्डिनेट कहाँ काम करता है

उस पर मीटिंग पर मीटिंग, आते हैं फोन पर फोन

सर खुजाने तक का समय नहीं आराम की कहे कौन

इधर सुननी पड़ती है विधायकों की अनर्गल बातें

उधर सहयोगियों की कुर्सी हथियाने की घातें

तुम क्या जानो क्या क्या मुसीबतें हैं दफतर में

बैठी रहती हो आराम से बस अपने घर में


हाँ हाँ तुम्हें तो लगता है घर में नहीं है कोई काम

बैठो एक दो रोज़ अकेले तो याद आ जायें श्री राम

जैसे बस एक फूँक मारने से हो जाती है सारी सफाई

इस तरह से है तुम ने घर जमाने की बात बताई

गिनो तो पता चले तुम्हारी बात में है कितना दम

पूरे सड़सठ सुविनियर को रोज़ साफ करते हैं हम

कुछ खरीदे थे कश्मीर से कुछ युरोप से लाये थे

किये भारत भर से इकठ्ठे बड़ी मेहनत से सजाये थे

न करें देख भाल तो देखना इन्हें मुहाल हो जाये

हज़ारों का माल हो बेकार, कोई इम्प्रैस न हो पाये

खाना तो तुम्हारे ख्याल में अपने आप बन जाता है

डेढ़ घण्टा मुंडू के साथ घूम कर खरीदा जाता है

जाता हे जब मुंडू बाहर तो काम और बढ़ जाता है

दरवाज़ा बंद होते ही फोन टनटनाने लग जाता है

दौड़ कर आओ ऊपर से फोन की लाज बचाओ

राँग नम्बर कह कर फिर तुरन्त वापस लौट जाओं

बैठे एक मिनट तो द्वार पर घंटी की आवाज़ आई

जा कर देखा तो खड़े थे राम सरन डाकिया भाई

खतों में क्या था बस चंद ब्रोकर्स के इश्तहार

या फिर यैलो प्रैस से छप कर आये हुए अखबार

पुराने कालीन को ले कर कभी कोई हाकर है आया

कभी पड़ौसन ने बर्फ के लिये चपड़ासी भिजवाया

ऊपर नीचे की कवायद करते करतेे ही हो जाते हैं बे दम

और तुम कहते हो कि हम करते हैं काम कम

खैर अभी तो आमलेट लो और दफतर को जाओ

ज्यादा काम करने का पर हम पर रौब न जमाओ


(1989

हमारे वरिष्ठ श्री आर सी जैन की पत्नि ने एक बार एक अन्य कविता सुन कर कहा कि कुछ हमारे काम काज के बारे में भी तो लिखो। उन के निर्देश पर यह कविता लिखी गई)


2 views

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page