top of page
  • kewal sethi

आरसी का आदमी

आरसी का आदमी

कामयाबी जब कभी चूमे कदम तुम्हारे

दुनिया चाहे इक रोज़ बादशाह बना दे

आरसी के सामने खड़े हो आदमी को देखना

और सुनो गौर से कि क्या है वह कह रहा

शोहरत माॅं बाप बीवी के म्याद पर उतरे पूरी

क्या ख्यालात हैं उन के यह है गैर ज़रूरी

आरसी से झलकते चेहरे का पैगाम आखिरी

उस पर ही पूरी मुनहसर है आकबत तुम्हारी

उसे खुश रखो गे तो ज़रूरत नहीं किसी की

वही रहे गा साथ तुम्हारे जब हो सांस अखिरी

जब बढ़ जाये मुध्किलात उसी का सहारा है

वही है इक दोस्त जो हर वक्त तुम्हारा है

इठलाते रहो भले ही वक्त के साथ सदा

थपथपाते रहो अपनी पीठ खुद ही भला

किस्मत में तुम्हारेी हो गे आॅंसू और पछतावा

अगर आरसी के आदमी को दिया जो धोका

(आरसी - मिरर)


2 views

Recent Posts

See All

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

विश्व अब एक ग्राम है हमारे एक दोस्त जब आये मिलने आज लगता था कि वह बहुत ही थे नाराज़ हाथ में लहरा रहे थे वह कोई अखबार बोले देखे तुम ने आज राहुल के विचार अमरीका में जा कर खोलता सारा भेद जिस थाली में खाये

bottom of page