आरसी का आदमी
- kewal sethi
- Jul 16, 2021
- 1 min read
आरसी का आदमी
कामयाबी जब कभी चूमे कदम तुम्हारे
दुनिया चाहे इक रोज़ बादशाह बना दे
आरसी के सामने खड़े हो आदमी को देखना
और सुनो गौर से कि क्या है वह कह रहा
शोहरत माॅं बाप बीवी के म्याद पर उतरे पूरी
क्या ख्यालात हैं उन के यह है गैर ज़रूरी
आरसी से झलकते चेहरे का पैगाम आखिरी
उस पर ही पूरी मुनहसर है आकबत तुम्हारी
उसे खुश रखो गे तो ज़रूरत नहीं किसी की
वही रहे गा साथ तुम्हारे जब हो सांस अखिरी
जब बढ़ जाये मुध्किलात उसी का सहारा है
वही है इक दोस्त जो हर वक्त तुम्हारा है
इठलाते रहो भले ही वक्त के साथ सदा
थपथपाते रहो अपनी पीठ खुद ही भला
किस्मत में तुम्हारेी हो गे आॅंसू और पछतावा
अगर आरसी के आदमी को दिया जो धोका
(आरसी - मिरर)
תגובות