top of page

असली सरकार

  • kewal sethi
  • Jun 28, 2020
  • 1 min read

here is the first of my poems.

many a time, people want to know, who is government. is it the minister? is it the secretary to government.

here is the answer.



1. असली सरकार


(14 वर्ष की सेवा के बाद निदेशक बन जाना चाहिये। मेरे प्रकरण में यह तिथि 1 मई थी। जब जून 77 तक आदेश नहीं हुये तो लोगों ने कारण जानना चाहा। इसी का उत्तर यहाँ दिया गया है। - दो सहायक आपस में बात कर रहे हैं।)


सेठी साहब डायरेक्टर बन गये

नहीं बने

बन गये

नहीं बने

क्यों, क्या हुआ, कैसे हुआ

क्या अपने जे एस से झगड़ पड़ा

और सी आर उस का बिगड़ गया

क्या मंत्री से उस की सटक गई

या परसनल में गाड़ी अटक गई

क्या कैबिनैट कमेटी तय न कर पाई

या फिर विजिलैंस ने है टाँग अड़ाई

क्या पी एम लंदन चले गये

या नियम ही हैं बदल गये

नहीं भई

ऐसा कुछ भी हुआ नहीं

कोई अप्रिय घटना घटी नहीं

फाईल पर एडवर्स नोट नहीं

डायरैक्टर बनने पर रोक नहीं

बस हुआ यह कि क्या बतायें

अब तुम से क्या छुपायें

सब मरहले तय कर लिये

सारे दस्खत प्राप्त कर लिये

लेकिन तभी ऐसी बात हुई

जिस से सब को मात हुई

असिसटैंट छुठ्ठी पर चला गया

फाईल को वह दबा गया

अब जब वह वापिस आये गा

फिर ही आडर्र निकल पाये गा

तब तक ई एम, पी एम के दस्खत हैं बेकार

सच है असिसटैण्ट ही है असली सरकार

(दिल्ली - जून 1977)



Recent Posts

See All
व्यापम की बात

व्यापम की बात - मुकाबला व्यापम में एम बी ए के लिये इण्टरव्यू थी और साथ में उस के थी ग्रुप डिस्कशन भी सभी तरह के एक्सपर्ट इस लिये थे...

 
 
 
दिल्ली की दलदल

दिल्ली की दलदल बहुत दिन से बेकरारी थी कब हो गे चुनाव दिल्ली में इंतज़ार लगाये बैठे थे सब दलों के नेता दिल्ली में कुछ दल इतने उतवाले थे चुन...

 
 
 
अदालती जॉंच

अदालती जॉंच आईयेे सुनिये एक वक्त की कहानी चिरनवीन है गो है यह काफी पुरानी किसी शहर में लोग सरकार से नारज़ हो गये वजह जो भी रही हो आमादा...

 
 
 

Comments


bottom of page