अन्याय
- kewal sethi
- Jul 4, 2020
- 1 min read
अन्याय
कैमरे ने कर लिये कैद तीन मन्त्री देखते हुए अश्लील फोटो ।
इतनी सी बात पर मिल गया सब को मौका हाय तौबा मचाने का।।
विपक्षी दल शोर भी नहीं मचा रहे, बोर हो रहे थे बैठे बैठे बेचारे।
गाली गलौच करते रहते तो समय मिलता नहीं पलक झपकाने का।।
कैमरे वालों को बुलाया था कि विधान सभा की लेते फोटो।
पर क्या करें जब सदस्यों का था प्रयास सभी को सुलाने का।।
इधर उधर झांकते फिरते थे कि कौन क्या कर रहा है देखें।
उन को तो मज़ा आता है ऐसी कोई अलग बात बताने का।।
गई उन तीनों मंत्रियों की नौकरी, इस का बहुत गम है मुझे।
अवसर भी तो नहीं दिया असली मुजरिम को पकड़ाने का।।
कहें कक्कू कवि कसूर यह पूरा विपक्षी दल का है, इसे समझें।
सही में उन का निलम्बन ही उचित अन्त था इस अफसाने का।।
बंगलुरु 9.2.2012
Comments