top of page
  • kewal sethi

अधिकार

अधिकार


कोई रबड़ की मोहर तो हैं नहीं राज्यपाल

उन का अपना है रुतबा, अपना है कमाल

वह तो राज्य के मुखिया है, राज्य उनके नाम से ही चलता है

है कोई सरकारी आदेश जो बिना उन के नाम के निकलता है

क्या हुआ अगर मंत्रीमंडल के परिमाण पर वह नहीं बोलते

काग्रैस और दूसरों को वह कभी एक तराज़ू से नहीं तोलते

सदस्य अपात्र घोषित होते हैं तो उन के लिये अदालत है

नियम विरुध्द बरी होता है कोई तो यह उसकी अबादत है

सरकार का इकबाल है, उस को कायम रखना है

गलत सही का निर्णय तो बस दिल्ली का अपना है

लेकिन यह नहीं कि उन्हें अनदेखा किया जाये

किसी बात के लिये उन से पूछा ही न जाये

इसी लिये उन्हों ने अपना जलवा दिखा दिया

बारह तारीख के सत्र का प्रस्ताव ठुकरा दिया

सदस्यो से यह अन्याय उन से न सहा जाये गा

उन्हें पूरे दस दिन का नोटिस दिलाया जाये गा

यह मुख्य मंत्री को उन की हैसियत दिखलाये गा

अब भला कौन राज्यपाल को मोहर कह पाये गा


केवल कृष्ण सेठी

7. 9. 1995

(मन्त्री मण्डल ने एक सप्ताह के नोटिस पर विधान सभा का सत्र

बुलाने की घोषणा की थी पर राज्यपाल नहीं माने। उसी पर यह कविता)

1 view

Recent Posts

See All

बैगुन का भुर्ता शर्मा और पत्नि दो माह से जुदा हो गये एक दूसरे से बिछुड़ कर दूर दूर हो गये शर्मा जी की हालत तो पूरी तरह टूट गई खाने के लाले पड गये, चाय भी छूट गई होटल से मंगाते टिफिन, जो आता सो खाते कहॉ

अर्चित बत्रा मेरी दर्द भरी कहानी चन्द शब्दों में ही सिमट जाती है। सच कहता हूॅं, जब भी याद आती है, बहुत रुलाती है। जन्म मेरा हुआ इक बड़े से नगर मेे, एक सुखी परिवार था तबियत मेरी आश्काना थी, संगीत और कवि

तराना इण्डिया बंगलुरु के सुहाने मौसम में मिल कर संकल्प ठहराया है दूर हटो मोदी भाजपा वालो, हम ने इण्डिया नाम धराया है इण्डिया अब नाम हमारा, तुम्हारा अब यहॉं क्या काम है इण्डिया की गद्दी छोड़ो, इस लिये

bottom of page